बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 19 नवंबर को यहां लगेगा जॉब फेयर, जान लें रजिस्ट्रेशन की डेट

 Bharatpur Job Fair: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की तरफ से बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जॉब फेयर के रजिस्ट्रेशन की तारीख जारी हो गयी है.
बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 19 नवंबर को यहां लगेगा जॉब फेयर, जान लें रजिस्ट्रेशन की डेट

Rajasthan News: भरतपुर में बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका है. कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) की तरफ से 19 नवंबर को कौशल महोत्सव और जॉब फेयर का आयोजन होने जा रहा है. माना जा रहा है कि 11,000 युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. युवाओं को रोजगार देने की इच्छुक कंपनियों ने 11,000 से अधिक वैकेंसी रखी है. कौशल महोत्सव का मुख्य फोकस नियोक्ताओं और युवाओं के बीच की खाई को खत्म करना है.


भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने पहली बार ग्राम पंचायत के साथ काम किया है. कौशल महोत्सव एक पायलट प्रोजेक्ट और ग्रामीण भारत को सहायता प्रदान करने की अनूठी पहल है. एनएसडीसी के सीईओ वेदमणि तिवारी ने बताया है कि केन्द्र सरकार का ध्यान युवाओं को नौकरी की सुरक्षा प्रदान करने पर रहा है. पूरे भारत में कई कौशल महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं. कौशल महोत्सव युवाओं को नियोक्ताओं से मिलाने और नौकरी में प्रवेश कराने का प्लेटफॉर्म हैं.

रोजगार के अवसर पाने का सुनहरा मौका 


एनएसडीसी आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए  युवाओं को देश भर में जागरूक करने का काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि 40 घंटे तक चलने वाला पांच दिवसीय गहन रोजगार योग्यता प्रशिक्षण कार्यक्रम अभी भी भरतपुर में 15 केंद्रों पर आयोजित किया जा है. प्रशिक्षित विशेषज्ञों की तरफ से सॉफ्ट स्किल्स जैसे इफेक्टिव कम्युनिकेशन, इंटरव्यू की तैयारी, प्रॉब्लम सॉल्विंग, टाइम मैनेजमैन्ट पर प्रशिक्षण दिया जायेगा.

जॉब फेयर में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 14 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन एनएसडीसी जॉबएक्स पर कर सकते हैं. कौशल महोत्सव में ऑटोमोटिव, लॉजिस्टिक्स, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में डोमेन स्किल्स पर ओरिएन्टेशन सत्र शामिल हैं. बेरोजगार युवाओं के लिए एमएसडीई रोजगार मुहैया कराने का अवसर प्रदान कर रहा है. बता दें कि कौशल और उद्यमिता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस रहा है. कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत एनएसडीसी भारत की जरूरतों को पूरा कर सकता है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post
न्यूज नीमकाथाना