गुढा एजुकेशन हब ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह | NEWSNKT

गुढा एजुकेशन हब ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह

www.newsnkt.com

  नीमकाथाना। गुढ़ा पब्लिक स्कूल नीमकाथाना में गुढा एजुकेशन हब के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली स्नेह मिलन मनाया गया। हब के चेयरमैन संपत बेनीवाल और सचिव डॉ ललित अग्रवाल ने बताया कि हब की नवीनतम इकाई जीपीएस नीमकाथाना के प्रांगण में हब की सभी यूनिट्स के सैंकड़ों शिक्षकों के साथ इस भव्य कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाया गया। चेयरमैन बेनीवाल ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में दीपावली के अवसर पर सबके लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और हब के स्थापना काल से जुड़े 15 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके सीनियर मेंबर्स प्रेम सिंह गुर्जर, विजेंद्र जाखड़, अनिल गिल, श्यामसुंदर झाझडिया को प्रोत्साहन स्वरूप इक्यावन हजार रूपये का चेक प्रदान किया। हब डायरेक्टर के. सत्येंद्र ने अपने उद्बोधन में शिक्षक के कर्म और धर्म पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को ही शिक्षा की कसौटी बताया।उन्होंने बताया कि गुढ़ा एडिक्शन हब की सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ साथ आध्यात्मिक व शारीरिक विकास पर पूरा बल दिया जाता है। 


उन्होंने  शिक्षा में चरित्र निर्माण के महत्व को भी समझाया। इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ पी के  भाटी ने कोषाध्यक्ष सत्यवीर पूनिया, राकेश यादव, कारणीराम बेनीवाल, जीपीएस गुढा के व्यवस्थापक सुशील बेनीवाल, सीईओ पी के बराला, प्रधानाचार्या अनीता बेनीवाल, जीआईएस गुढा के प्रिंसिपल रोहिताश्व डूडी, जीआईएस जसरापुर के प्रिंसिपल राकेश लांबा आदि पदाधिकारियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मंच संचालन जीपीएस के व्यवस्थापक और कार्यक्रम संयोजक अजय धायल, जीपीएस गुढा के एकेडमिक एडवाइजर मुकेश कुमार निखिल, व्याख्याता अनिल खेदड़ व हिंदी शिक्षक रामपाल भारतीय ने किया। हब की विभिन्न संस्थाओं के संगीत शिक्षक धनंजय, आरको मजूमदार व प्रकाश जांगिड़ ने अपनी सुरीली आवाज में गायन पेश किए। इस मौके पर सभी शिक्षक गण व सहायक कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
न्यूज नीमकाथाना