1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

स्थानीय संघ पाटन की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक पंचायत समिति पाटन सभागार में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटनश्री सत्य प्रकाश टेलर की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक में सचिव शिशपाल सैनी ने गत वर्ष की कार्यकारिणी बैठक का पठन किया । बैठक में सहायक जिला कमिश्नर, ट्रेनिंग काउंसलर के रिक्त पदों पर नियुक्ति पर चर्चा की गई।बैठक में उपस्थित सदस्यों ने द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर, वार्षिक अधिवेशन, अभिनवन शिविर, स्थानीय संघ के लिए भूमि आवंटन तथा नयी कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई । पूर्व सचिव बाबूलाल गुर्जर ने सभी का परिचय करवाया तथा झुंझुनू में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने हेतु सदन में प्रस्ताव रखा । प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री सत्यप्रकाश टेलर ने ग्रुपों में सक्रियता लाने पर बल दिया। सहायक जिला कमिश्नर श्री ओम प्रकाश चौधरी ने भूमि आवंटन हेतु कमेटी बनाकर प्रयास करने का सुझाव दिया।

 बैठक में उपस्थित सदस्यों ने दिए प्रस्तावों का अनुमोदन किया।बैठक में प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी एडीसी नवीन टांक ,छगनलाल मीणा, सांवत राम योगी ,प्रकाश चन्द मीणा, ओम प्रकाश चौधरी ,निजी शिक्षण संस्थान अध्यक्ष व सहायक जिला कमिश्नर जय राम गुर्जर ,अशोक कुमार बबेरवाल, महावीर प्रसाद मीणा तथा संयुक्त सचिव श्रीमती शारदा देवी, सहायक सचिव हजारी लाल देहरान ट्रेनिंग काउंसलर महेश कुमार योगी सीताराम गुर्जर, धनंजय जांगिड़ ,ओम प्रकाश खाती ,सत्यनारायण मीणा, ब्रजमोहन मीणा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
न्यूज नीमकाथाना