प्रशासन की अनदेखी के कारण नगर में बढ़ रहा अतिक्रमण नगरपरिषद प्रशासन मौन।

 प्रशासन की अनदेखी के कारण नगर में बढ़ रहा अतिक्रमण नगरपरिषद प्रशासन मौन।

नीमकथाना: जिले में अवैध अतिक्रमण की समस्या फिर से जोर पकड़ रही है। त्यौहारों का सीजन चालू होते ही दुकानदारों ने मुख्य मार्गों पर टेंट आदि लगाकर महीनों से अतिक्रमण कर रखा है लेकिन नगरपरिषद के सभी आला अधिकारी सब मौन हैं। हालांकि मुख्य बाजार में दुपहिया व चारपहिया वाहन खड़े करने वाले चालकों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन दुकानों के बाहर तक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नही की जा रही है। त्यौहारों के आगमन के साथ बाजार में दुकानदारों के द्वारा मुख्य मार्गों पर किये जा रहे अतिक्रमण से राहगीरों का चलना भी दूभर हो गया है। मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण से आये दिन बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोग रोज चोटिल हो रहे है। 
कई राहगीरों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरपरिषद आयुक्त व जिला कलेक्टर को गुहार लगाई लेकिन अभी तक प्रशासनिक अघिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण कोई भी प्रभावी कार्रवाई नही हुई। बाजार में खरीददारी करने आये लोगों का कहना है  दूरदराज आते ग्रामीण लोगों के वाहनों पर तो ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है, उनके चालान काटे जा रहे हैं लेकिन मुख्य बाजार में दिन में ही ओवरलोड ट्रक बेखौफ होकर सड़क पर आये दिन जाम लगाकर रखते हैं पुलिस उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं करती है। लोगों ने बताया कि अगर पुलिस इन ओवरलोड वाहनों तथा मुख्य मार्गों पर फैले अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करती है तो दुकानदार अपनी राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल कर पुलिस तथा प्रशासन के उच्च अधिकारियों पर दबाव बनाकर इन पर कार्रवाई के लिए मना करती है।


राजेश मंगावा सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है।

कब्जाधारियों को इस बात का तनिक भी इल्म नहीं है कि फुटपाथ आमजन के सहज आवाजाही के लिए होता है तो यहां दुकानें न लगाएं। इसके लिए जिम्मेदार अफसर भी चुप्पी साधे हैं। यह चिंता का विषय है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
न्यूज नीमकाथाना