कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सनातन महोत्सव समिति की बैठक आयोजित
जालोर। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सनातन महोत्सव समिति की बैठक गुरुवार देर शाम जलंधरनाथ धर्मशाला में योगी प्रेमनाथजी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुई। जिसमें शोभायात्रा को लेकर चर्चा की गई। सनातन महोत्सव समिति के कैलाश माहेश्वरी ने बताया कि आगामी 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सनातन महोत्सव समिति की बैठक गुरुवार शाम जलंधरनाथ धर्मशाला में प्रेमनाथजी महाराज के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। शोभायात्रा को सफल बनाने के लिये शोभायात्रा के मार्ग का अवलोकन करना, धन संग्रह, विभिन्न समाजों व संगठनो से संपर्क, जगह-जगह दही मटकी की जगह चिन्हित करना तथा गोविंदा टोली बनाने सहित अलग-अलग जिम्मेदारीयां सौंपी गई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के दिनेश जीनगर, उमाकांत गुप्ता, सुरेश, मयंक देवड़ा, महेश सोलंकी, भरत घांची व हुकमाराम सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद रहे।