राज्य सरकार द्वारा पारित किए गए। बजट को लेकर कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाई जाये- कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत
संवाददाता बलवीर जलवानियां
रायपुर ब्यावर। जैतारण में शुक्रवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय एवं विधायक सेवा केन्द्र जैतारण में विधानसभा क्षेत्र के चार भाजपा मण्डल जैतारण शहर, बलुन्दा,गरनिया व बलाड़ा की कार्यकारिणी बैठक कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के नेतृत्व में आयोजित हुई। जिसमें विधानसभा क्षेत्र जैतारण के समस्त पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। इस मौके पर आगामी स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा हुई । इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने सम्बोधन में बताया कि हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा पारित किए गए बजट को लेकर कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाई जाये।
इस कार्यकारिणी बैठक में चारों मण्डलों के मण्डल अध्यक्षों ने उद्बोधन के माध्यम से पार्टी को और कैसे मजबूत बनाए इस पर भी चर्चाएं हुई । इस अवसर पर जैतारण प्रधान मेघाराम सोलंकी, भैणाराम गहलोत,भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवाराम कटारिया,वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेश जांगिड़,जैतारण शहर मण्डल अध्यक्ष सुखलाल सरगरा, बलुन्दा मण्डल अध्यक्ष नवीन कुमार छाबा,बलाड़ा मण्डल अध्यक्ष शिवराज गुर्जर,गरनिया मण्डल महामंत्री महेन्द्र नाथ,जैतारण मण्डल प्रभारी प्रकाश छीपा,बलुन्दा मण्डल प्रभारी प्रेमचन्द जोशी,ओमप्रकाश गुर्जर,रेणुका जोशी, कान्ता आचार्य,हीरा जांगिड़,शमदा व्यास,अमराराम जाट,रामलाल देवासी, जितेन्द्र बागड़ी,भीकाराम राव, भवानीसिंह,जुगल किशोर सिंगारिया, चम्पालाल नाहटा,रामनारायण सैनी, वीरसिंह जोधा,रामदेव माहवर, जगदीश जांगिड़,नरेन्द्र प्रजापत,पाटवा सरपंच ललित जैन,संतोष वैष्णव बलाड़ा,पूर्व सरपंच नैनाराम मेघवाल, उम्मेदसिंह राजपुरोहित,आनन्द राठौड़, इसके साथ ही समस्त पार्षदगण, पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।